Monday, December 23, 2024
HomeHindiपशु चिकित्सा में उत्कृष्ट कार्यो के लिए लोहारु के युवा अनिल जोशी...

पशु चिकित्सा में उत्कृष्ट कार्यो के लिए लोहारु के युवा अनिल जोशी को जयपुर में भाग्यश्री ने किया सम्मानित

पशुपालन विभाग में कार्यरत वीएलडीए अनिल जोशी को पशु चिकित्सा के क्षेत्र में किये गए उल्लेखनीय कार्यो के लिए
जर्नल टॉक मीडिया द्वारा जयपुर में आयोजित एक राष्ट्रीय कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुची फ़िल्म अभिनेत्री भाग्यश्री ने ‘वेटरनरी केयर इंनोवटर ऑफ द ईयर’का अवार्ड देकर सम्मानित किया।

गौरतलब है कि लोहारु निवासी अनिल जोशी को बचपन से ही बेजुबानो की सेवा का शौक रहा है।अपने इसी शौक को कैरियर में तब्दील करते हुए उन्होंने वर्ष 2006 में पशुपालन विभाग में बतौर वीएलडीए के पद पर कार्यभार ग्रहण किया।

विभागीय जिम्मेवारियो के साथ साथ उन्होंने अपने निजी खर्च पर पशुपालको के हित मे 250 से भी अधिक शिविर आयोजित किये है जिसमे हजारो पशुपालक लाभ उठा चुके है। वह कुत्तो के लिए निशुल्क एन्टी रेबीज वैक्सीनेशन कैम्प एवम बकरी पालको के लिए प्रशिक्षण शिविर भी लगाते रहते है।गायो में फैली लंपी महामारी के दौरान भी इन्होंने दिन रात की परवाह किये बगैर निशुल्क सेवा की थी जिसकी पूरे क्षेत्र में खूब चर्चा रही थी।उनके इन्ही कार्यो के फलस्वरूप विभिन्न दुग्ध उत्पादक कम्पनियो की रिपोर्ट के आधार पर उन्हें इस सम्मान के लिए चयनित किया गया है।

इन्होंने अपने स्वर्गीय पिता की याद में सुशील जोशी फाउंडेशन के नाम से संस्था बनाई है जिसके माध्यम से वह बेसहारा एवम गरीब पशुपालको के पशुओ का निशुल्क इलाज करते है।इसके अलावा मुक्तिधाम में पौधारोपण,राहगीरों के लिए जल मन्दिर अभियान,जरूरतमंद बच्चो को अध्ययन सामग्री उपलब्ध करवाना,पक्षियों के लिए सकोरे वितरित करने ,स्वास्थ्य शिविर आयोजित करवाने,स्कूली बच्चो को प्रोत्साहित करने जैसे कार्य कर युवाओ के लिए प्रेरणास्रोत बने हुए है।

अनिल जोशी को मिले इस सम्मान के लिए क्षेत्र के सभी गणमान्य व्यक्तियों एवम साथियों ने बधाई दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular