Friday, October 4, 2024
HomeHindiRJD नेता Nasir Hussain ने कहां, नालंदा में संदीप सौरव की होगी...

RJD नेता Nasir Hussain ने कहां, नालंदा में संदीप सौरव की होगी जीत

RJD नेता नासिर हुसैन (Nasir Hussain) ने कहां कि हम 2024 के चुनाव में मजबूती से लड़ेंगे। बिहार की 40 में से 40 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेंगे।और नालंदा में रिकॉर्ड जीत होगी बताते चलें नालंदा की सीट महागठबंधन में सीपीआई (माले) से पालीगंज के विधायक संदीप सौरव को मिला जो काफी मजबूती से लड़ रहे।

नासिर ने कहा कि तीन बार के नालंदा सांसद 2009 से कोई स्थानीय मुद्दा नहीं उठाया है. हम इस बात पर चर्चा करेंगे कि कैसे महागठबंधन सरकार ने निरंतर भर्ती अभियान के साथ बेरोजगारी की समस्या को दूर करना शुरू किया. नीतीश के एनडीए में चले जाने के बाद गति खत्म हो गई. साथ ही एनडीए शासन में लोकतांत्रिक मूल्यों पर हो रहे हमलों को लेकर भी चिंता है. इन तमाम मुद्दों को उठाएंगे.

आगे नासिर ने कहा कि भाजपा ने 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया लेकिन अबतक 2 लाख लोगों को भी रोजगार नहीं दिया। नासिर हुसैन ने कहा जब बिहार में महागठबंधन की सरकार में जब नीतीश कुमार थे तो 17 महीनों में जो नौकरी मिली वह 17 सालों में नहीं मिली है।ये काम हमारे नेता तेजस्वी यादव ही कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular