Sunday, October 6, 2024
HomeLatest“Jheel Mein Shikara (झील में शिकारा )” - By Teerthraj Bharadwaj

“Jheel Mein Shikara (झील में शिकारा )” – By Teerthraj Bharadwaj

Summary Of The Book: चंद लफ़्ज़ों में किसी व्यक्ति की समस्त भावनाओं और संवेदनाओं को समेटना सम्भव नहीं है। यहां मैंने अपने जीवन के कुछ बेहतरीन लम्हों को शायरी के रूप में पिरोने का प्रयास किया है। ये अशआर जो केवल लफ़्ज़ों की तुरपन नहीं है बल्कि ये वो एहसास हैं जो मैंने खुद जिए है। उम्मीद है आप सभी मेरी इस किताब को दिल की गहराईयों से समझेंगे और एहसासों से रुबरु होंगे। यदि आप थोड़ा सा भी इन अशआर से अपने जज्बातों को जोड़ कर महसूस करते हैं तो मेरा लिखना सफल हो जाएगा।

About the Author: डॉ.तीर्थराज भारद्वाज BA,LLB,LLM,PhD लेखक का जन्म टूण्डला, ज़िला फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश में हुआ है। जन्म के बाद पिता जी की पदस्थापना मध्यप्रदेश में हो जाने से वे यहाँ आ गए। इनकी पूरी शिक्षा गोहद और ग्वालियर मध्य प्रदेश में हुई।वे कॉलेज के ज़माने से ही शायरी करते आ रहे है, कहा जाता है शायरी में निखार दिल टूटने के बाद ही आता है पर इनका दिल लगने के बाद आया। अभी सफर जारी है।

Teerthraj Bharadwaj

1. Can you tell us a little about your book?

मेरी किताब मेरी मुहब्बत का दस्तावेज है इसमें जो भी लिखा है वो मैंने खुद जिया है. जो बातें मैं अपने महबूब से कह न सका वो मैंने इस किताब मे लिख दी हैँ.

2. Is there a specific event that inspired this story or was this an out of the blue idea?

जब मुझे किसी से प्यार हुआ…तो मैंने उसे इम्प्रेस करने के लिए ग़ज़लें लिखना शुरू किया.

3. What got you writing in the first place?

सबसे पहले मैंने एक ग़ज़ल लिखी जिसका नाम था मौसम- तेरे आने से हो जाती है गुलनार शफक इतराते हुए रूखे गुलजार भी हो जाते हैं सुर्ख शर्माते हुए .

4. What was your impression of your first draft when you read it?

उसको पढ़ कर मैं बहुत भावुक हो गया…लेकिन मैंने सोचा कि मुझे अभी बहुत कुछ सीखना बाकी है.

5. Which part of your story connects the most with you? Why?

एक ग़ज़ल है मुझसे मिलने को आए हो क्या खुद को भी साथ लाए हो क्या मेरे ख्वाब आंसुओं में भीग रखे हैं तुम अपनी पलकों में छुपाये हो क्या..…

6. What makes your book the one to read?

ज़ज्बात जो हर उस शख्स से जुड़ेंगे जिस ने जिन्दगी कभी सच्ची मुहब्बत की होगी.

7. What was the best advice you got while writing?

मेरे एक दोस्त ने कहा था कि आसान शब्दों मे लिखो जिससे आम लोग खुद को जोड़ पाएं.

8. Who’s your all-time favourite author? Which book of his/hers made you fall in love with them?

“जनाब ए जॉन एलिया” उनकी सभी किताबें लेकिन, यानि, गुमान आदि मुझे बेहद पसंद है. वो एक शानदार शायर होने के साथ बेहद जिंदादिल और फकीराना अंदाज के इंसान थे. उनके हुनर और लोकप्रियता का कोई अंदाजा नहीं लगा सकता.

9. What is your evergreen tip to the writers out there?

जो अच्छा और सच्चा होगा वो एक दिन बुलंदियों को जरूर छुएगा.

10. What was your hardest scene to write?

अपने दर्द की नुमाइश कर ग़ज़ल लिखना.

11. Do you have another plot brewing?

Yes.

Amazon Link: https://www.amazon.in/dp/9357768254?ref=myi_title_dp

RELATED ARTICLES

Most Popular