Monday, January 5, 2026
HomeHindiनिःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप | BJS Delhi

निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप | BJS Delhi

चेहरे की विकृतियों के साथ जीवन जी रहे हजारों बच्चों और वयस्कों के लिए सुधारात्मक सर्जरी तक पहुंच आज भी एक दूर का सपना बनी हुई है। आर्थिक कठिनाइयों, विशेष चिकित्सा सुविधाओं की कमी और सामाजिक कलंक के कारण यह समस्या और अधिक गंभीर हो जाती है। इसी चुनौती को दूर करने के उद्देश्य से BJS Delhi (भारतीय जैन संगठन – दिल्ली) 14 से 16 जनवरी तक मुनि मायाराम जैन अस्पताल, पीतमपुरा में तीन दिवसीय निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें देशभर के वंचित मरीजों को जीवन बदलने वाली सर्जरी उपलब्ध कराई जाएगी।

इस कैंप की जानकारी देने के लिए आज अनुव्रत भवन, नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ शासन श्री मुनि श्री विमल कुमार जी एवं बहुश्रुत मुनि श्री उदित कुमार जी द्वारा नवकार मंत्र के मंगलाचरण के साथ किया गया।

इस अवसर पर मुनि श्री ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि समाज सेवा केवल शारीरिक उपचार तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि प्लास्टिक सर्जरी के साथ-साथ नशा-मुक्ति अभियान भी अनिवार्य रूप से चलाया जाना चाहिए। उन्होंने समाज को नशे से दूर रहने तथा स्वस्थ एवं संस्कारित जीवन-शैली अपनाने की प्रेरणा दी।

इस मानवीय पहल के केंद्र में दिल्ली चैप्टर की भूमिका को रेखांकित करते हुए BJS Delhi के अध्यक्ष डॉ. कमल जैन सेठिया ने कहा कि यह कैंप गरिमापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने के सामूहिक संकल्प का प्रतीक है।
उन्होंने कहा,
“पूरे दिल्ली चैप्टर ने आउटरीच, रोगी पंजीकरण, अस्पताल समन्वय और ऑपरेशन के बाद की फॉलो-अप तक हर स्तर पर अथक प्रयास किए हैं, ताकि प्रत्येक मरीज को बिना किसी वित्तीय बोझ के विश्व-स्तरीय उपचार मिल सके। यह दान नहीं, बल्कि हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।”

प्लास्टिक सर्जरी कैंप के संयोजक विजय जैन ने बताया कि यह कैंप जन्मजात चेहरे की विकृतियों—जैसे कटे होंठ व तालू, भेंगापन, चेहरे के निशान और धब्बों—के लिए पूर्णतः निःशुल्क सुधारात्मक उपचार प्रदान करेगा।
उन्होंने जानकारी दी कि 14 जनवरी को ओपीडी परामर्श, मेडिकल जांच एवं लैब टेस्ट होंगे, जबकि 15 और 16 जनवरी को सर्जरी तथा निःशुल्क पोस्ट-ऑपरेटिव केयर प्रदान की जाएगी।

BJS के मार्गदर्शक दर्शन पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने कहा,
“हमारे लिए ये कैंप केवल मेडिकल हस्तक्षेप नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन के सशक्त माध्यम हैं, जो आत्मविश्वास, गरिमा और आशा लौटाते हैं।”
1985 में स्थापित और पुणे मुख्यालय वाला BJS एक गैर-राजनीतिक, गैर-लाभकारी संगठन है, जो स्वास्थ्य सेवा, आपदा प्रतिक्रिया, शिक्षा और सामाजिक विकास के क्षेत्रों में सक्रिय है। 1993 से अब तक संगठन ने गरीब बच्चों सहित तीन लाख से अधिक निःशुल्क सर्जरी सफलतापूर्वक की हैं।

BJS के नेशनल हेड – फाउंडेशन प्रोजेक्ट राजेश खिवनसारा ने कहा,
“हर सर्जरी केवल एक मेडिकल सफलता नहीं, बल्कि जीवन, शिक्षा और सामाजिक जुड़ाव का नया अवसर है।”
यह दिल्ली में आयोजित BJS Delhi का छठा बड़ा प्लास्टिक सर्जरी कैंप होगा, जिसमें तीन दिनों में 100 से अधिक लाभार्थियों की उम्मीद है।

कैंप में सर्जरी का नेतृत्व अमेरिका के प्रसिद्ध प्लास्टिक सर्जन डॉ. लैरी वेनस्टीन एवं डॉ. व्हिटनी पैफर्ड करेंगे, जो अनुभवी भारतीय चिकित्सकों के साथ मिलकर सेवाएं देंगे। अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से पूर्णतः सुसज्जित है, जिससे उच्च गुणवत्ता एवं सुरक्षित देखभाल सुनिश्चित की जा सके।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के संपूर्ण कार्यक्रम का कुशल संचालन BJS Delhi के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नवनीत दुग्गर द्वारा अत्यंत सुव्यवस्थित एवं प्रभावी ढंग से किया गया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में 75 से अधिक मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनके प्रश्न-उत्तर सत्र में BJS Delhi की टीम द्वारा सभी प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर दिया गया।

रणनीतिक मार्गदर्शन प्रदान करते हुए दिल्ली तेरापंथ सभा के अध्यक्ष सुखराज सेठिया ने कहा,
“BJS Delhi का लक्ष्य अल्पकालिक राहत नहीं, बल्कि समाज में स्थायी और सकारात्मक बदलाव लाना है।”

रजिस्ट्रेशन एवं अधिक जानकारी के लिए BJS Delhi ने हेल्पलाइन नंबर 902433322 जारी किया है और पूरे भारत के जरूरतमंद मरीजों से पूर्व-पंजीकरण करने का आग्रह किया है।
कैंप के महत्व को और बढ़ाते हुए, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के 14 जनवरी, यानी कैंप के पहले दिन, अस्पताल का दौरा करने की संभावना है।

यह पहल इस बात की सशक्त मिसाल है कि अच्छी स्वास्थ्य सेवा किसी की भुगतान क्षमता पर निर्भर नहीं होनी चाहिए, बल्कि यह लोगों को नया आत्मविश्वास, सम्मान और आशा भी प्रदान करती है—विशेषकर उन्हें, जिन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के समापन पर BJS Delhi के सचिव नरेंद्र जैन ने वोट ऑफ थैंक्स प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी मीडिया प्रतिनिधियों, अतिथियों एवं सहयोगियों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया तथा समाज सेवा के इस मानवीय प्रयास में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular