Friday, August 29, 2025
HomeHindiराजीव शर्मा को मिला भारत सम्मान 2025 पुरस्कार, लीडरशिप एजुकेशन और स्किल...

राजीव शर्मा को मिला भारत सम्मान 2025 पुरस्कार, लीडरशिप एजुकेशन और स्किल डेवलेपमेंट में योगदान के लिए सम्मानित

भारत के मूल और दुबई में बसे एनआरआई राजीव शर्मा को उनके शिक्षा, नेतृत्व (लीडरशिप) और स्किल डेवलेपमेंट में उत्कृष्ट योगदान के लिए भारत सम्मान 2025 पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

यह सम्मान उन्हें ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम और अरुणाचल प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया। कार्यक्रम नई दिल्ली के Le Meridien Hotel के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन हॉल में हुआ, जिसमें अनेक केंद्रीय और राज्यस्तरीय मंत्री, सांसद, प्रशासनिक अधिकारी और शिक्षाविद शामिल हुए।

मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में सम्मान

समारोह में माननीय न्यातो दुकम (कैबिनेट मंत्री, वाणिज्य एवं उद्योग, अरुणाचल सरकार),
डॉ. रविंद्र नारायण बेहरा (सांसद, भारत सरकार),
डॉ. तागे ताकी (अध्यक्ष, राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, अरुणाचल सरकार, पूर्व कैबिनेट मंत्री)
और अन्य गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में राजीव शर्मा को सम्मानित किया गया।

समाज और शिक्षा के लिए योगदान

पिछले ढाई दशक से राजीव शर्मा ने भारत, दुबई, अमेरिका और नाइजीरिया में शिक्षा, स्किल डेवलेपमेंट और लीडरशिप ट्रेनिंग के माध्यम से हजारों युवाओं और पेशेवरों को सशक्त किया है। उनके कार्यों ने न केवल व्यक्तियों का जीवन बदला है बल्कि वंचित वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने में भी मदद की है।

NLP, लीडरशिप एजुकेशन और स्किल डेवलेपमेंट में योगदान

राजीव शर्मा ने Neuro Linguistic Programming (NLP) को आधुनिक शिक्षा और लीडरशिप ट्रेनिंग से जोड़ा है। उन्होंने NLP के माध्यम से लोगों को सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास और प्रभावी संचार कौशल विकसित करने में मदद की है।
उनके द्वारा विकसित MARK Model (Mindset, Action, Repetition, Knowledge) और LeadFORTH Leadership Framework को आज अनेक कॉर्पोरेट संस्थान, युवा प्रशिक्षु और लीडर्स अपनाते हैं।
उनका मानना है कि सही माइंडसेट और स्किल्स से न केवल करियर बल्कि जीवन में भी असाधारण सफलता पाई जा सकती है। उनके ट्रेनिंग प्रोग्राम्स ने हजारों प्रोफेशनल्स को प्रमोशन, करियर ग्रोथ और लीडरशिप रोल्स हासिल करने में मदद की है।

ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम का उद्देश्य

ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि यह मंच विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को पहचान देता है और उन्हें समाज के लिए प्रेरणा के रूप में प्रस्तुत करता है।

कार्यक्रम समन्वयक और राष्ट्रीय चेयरमैन नईम तिरमिज़ी ने कहा कि इस अवसर पर राजनीति, शिक्षा, प्रशासन, कला और संस्कृति से जुड़े अनेक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के हस्तियां उपस्थित थीं, जिनमें गोपाल कृष्ण अग्रवाल (राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा), जितेंद्र मणि (आईपीएस, डीसीपी), डॉ. संदीप मारवाह (भारतीय फिल्म निर्माता-निर्देशक), डॉ. अनिल कुमार (संयुक्त महानिदेशक, संस्कृति मंत्रालय) और डॉ. संजीव पटजोशी (महानिदेशक, केरल सरकार) प्रमुख थे।

बधाइयों की बौछार

राजीव शर्मा को भारत सम्मान 2025 पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर सभी अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular