Sunday, December 8, 2024
HomeHindiलोकसभा इलेक्शन: बिहारशरीफ में आज RJD का एक दिवसीय कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन,...

लोकसभा इलेक्शन: बिहारशरीफ में आज RJD का एक दिवसीय कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन, RJD नेता मोहम्मद नासिर हुसैन ने कहा, नौकरी और आरक्षण के मुद्दे पर चुनाव में BJP को देंगे टक्कर

राष्ट्रीय जनता दल RJD का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन बुधवार से प्रारंभ हो चुका हैं। आज बिहार शरीफ के टाउन हॉल के सम्मलेन में कार्यकर्ताओं को बताया जाएगा कि लोकसभा चुनाव किन मुद्दों पर और किस प्रकार से लड़ा जाएगा।

राजद के कार्यकर्ता नासिर हुसैन ने बताया कि बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के निर्देश पर 12 जनवरी को बिहार शरीफ में एकदिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

इस सम्मेलन के द्वारा जिले के प्रत्येक कार्यकर्ता को यह बताया जाएगा कि राज्य में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली सरकार राज्य और यहां के नागरिकों की प्रगति के लिए नित्य नए कार्यक्रम और योजनाएं बना रही है और उन्हें लागू भी कर रही है।

अब तक सवा दो लाख से ज्यादा नौकरी

नासिर हुसैन ने कहा कि महागठबंधन की सरकार ने राज्य में आरक्षण का दायरा बढ़ाकर 75 प्रतिशत किया। 10 लाख लोगों को रोजगार, नौकरी देने की जो घोषणा तेजस्वी यादव ने की उसके तहत अब तक सवा दो लाख से ज्यादा नौकरी, रोजगार दिए गए है।

आर्थिक रूप से कमजोर तबके को आवास योजना के साथ स्वरोजगार के भी मदद दी जा रही है। कार्यकर्ता इन योजनाओं को प्रचारित करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular