Wednesday, October 8, 2025
HomeHindiशेखपुरा विधायक विजय सम्राट की होगी वापसी बोले,राजद नेता वाहिद खान

शेखपुरा विधायक विजय सम्राट की होगी वापसी बोले,राजद नेता वाहिद खान

पटना: शनिवार को शेखपुरा नगर क्षेत्र के बंगालीपर मुहल्ले में 15 लाख रुपये की लागत से बने सामुदायिक भवन का उद्घाटन शेखपुरा विधायक विजय सम्राट ने किया। यह भवन विधायक मद से निर्मित कराया गया है। इस अवसर पर एक “नारी सम्मान समारोह” का भी आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों महिलाओं को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान राजद के वरिष्ठ नेता वाहिद खान भी मौजूद थे।

विधायक विजय सम्राट के बारे में राजद नेता वाहिद खान ने कहां इस बार भी शेखपुरा की जनता विजय सम्राट को दोबारा विधानसभा भेजेगी।

जब उनसे वरवीघा विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “पार्टी जो आदेश देगी, मैं उसका पालन करूंगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular