Wednesday, September 10, 2025
HomeHindiश्रीमती सीमा अठावले होंगी Top 50 Indian Icon Awards 2025 की अति...

श्रीमती सीमा अठावले होंगी Top 50 Indian Icon Awards 2025 की अति विशिष्ट अतिथि

मुंबई। देश की चुनिंदा हस्तियों को सम्मानित करने वाला प्रतिष्ठित Top 50 Indian Icon Awards 2025 इस वर्ष और भी खास होने जा रहा है। इस समारोह में जहां केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे, वहीं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सीमा अठावले भी अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच की शोभा बढ़ाएंगी।

सीमा अठावले अपने सामाजिक और परोपकारी कार्यों के लिए लगातार चर्चाओं में रहती हैं। समाजसेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और मानवीय दृष्टिकोण ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई है। कार्यक्रम के निदेशक एवं बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर दुष्यंत प्रताप सिंह ने उनकी उपस्थिति को लेकर हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सीमा अठावले का आना इस समारोह की गरिमा को और बढ़ा देगा।

Top 50 Indian Icon Awards का यह पांचवां संस्करण आगामी 16 सितंबर 2025 को शाम 6 बजे मुंबई के जुहू स्थित इस्कॉन ऑडिटोरियम में संपन्न होगा। इस भव्य आयोजन में देशभर की पचास प्रतिष्ठित हस्तियों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर बॉलीवुड के नामी कलाकारों से लेकर केंद्रीय एवं राज्य स्तरीय मंत्री, राजनीतिक व धार्मिक नेता, प्रमुख उद्योगपति, ख्यात ज्योतिषाचार्य और वैज्ञानिक मौजूद रहेंगे। यह आयोजन उन लोगों के सम्मान में समर्पित है जिन्होंने अपनी मेहनत, दृष्टि और समर्पण से देश और समाज को नई दिशा देने का काम किया है।

इस भव्य शाम में सीमा अठावले की उपस्थिति न केवल प्रेरणादायी होगी बल्कि यह इस तथ्य को भी रेखांकित करेगी कि समाजसेवा और मानवीय मूल्यों का महत्व हर उपलब्धि से बढ़कर है। निश्चित ही उनकी मौजूदगी से Top 50 Indian Icon Awards 2025 एक यादगार और ऐतिहासिक अवसर बन जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular